Surprise Me!

वरिष्ठ पत्रकार Umakant Lakhera ने मौजूदा राजनीति को लेकर क्यों जताई चिंता|वनइंडिया हिंदी

2024-11-25 86 Dailymotion

वरिष्ठ पत्रकार (Senior Journalist)उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera)से वनइंडिया ने खास बातचीत की। इस मौके पर उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) ने राजनीति और राजनीतिज्ञों को लेकर विस्तार से बात की। उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी (BJP)पर जमकर हमला बोला। साथ ही ये बताने की कोशिश की...कि आखिर नेताओं से जनता क्या चाहती है। साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है ,जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है..वहीं ये बताने की कोशिश की..कि आखिर जनता के बुनियादी मुद्दे क्या हैं..और इनका समाधान कितना जरूरी है। ऐसे तमाम मुद्दों पर उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) ने अपनी राय रखी। <br /> <br />#Maharashtra #BJP #Congress #PMModi #RahulGandhi #Inida #Election #Electionissues <br /> ~CO.360~HT.336~GR.124~

Buy Now on CodeCanyon